
UP Politics: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा देने का किया एलान, जानें- वजह
ABP News
UP Election 2022: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि वो अपने क्षेत्र की 2 सड़कों को सही कराने के लिए आवाज उठा रहे हैं. लेकिन, जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे का एलान किया है.
SP MLA Rakesh Pratap Singh: अमेठी (Amethi) की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने विधायक पद से इस्तीफे का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वो 31 अक्टूबर की सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजेंगे. इसके साथ ही हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनवरत अनशन करेंगे. राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले 3 साल से वो अपने क्षेत्र की 2 सड़कों को सही कराने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठा चुके हैं. लेकिन, जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला लिया है.
सदन में सरकार गलत जानकारी दे रहीराकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र की 2 प्रमुख सड़कें जिसमें से एक सुल्तानपुर और एक अयोध्या जाती है बनने के बाद से ही खराब हो चुकी है. 2018-19 से वो इन सड़कों को बनवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अधिकारियों तक गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसी साल 23 फरवरी को जब ये मामला सदन में उठाया तो 25 को सरकार से जवाब मिला कि 3 महीने के अंदर इन सड़कों को बनवा दिया जाएगा. लेकिन, अक्टूबर भी खत्म होने को है और अब तक इन सड़कों पर एक गिट्टी तक नहीं गिरी. राकेश सिंह का कहना है की जिस सदन में सरकार गलत जानकारी दे रही, झूठ बोल रही उसका सदस्य बने रहने का औचित्य नहीं.
