UP Politics: बीएसपी सांसद का हमला, कहा- सिबगतउल्ला अंसारी दगे कारतूस हैं, पार्टी को फर्क नहीं
ABP News
बीएसपी छोड़कर सपा का दामन थामने वाले मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतउल्ला अंसारी पर बीएसपी सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्हों ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता.
BSP Target on Sibgatullah Ansari: पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई सिबगतउल्ला अंसारी (SibgatUllah Ansari) बहुजन समाज पार्टी छोड़कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. सिबगतउल्ला के पार्टी छोड़ने के बाद बीएसपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें दगा हुआ कारतूस करार दिया. बीएसपी के राज्यसभा सांसद डा० अशोक सिद्धार्थ ने पहले तो यह सफाई दे डाली कि, सिबगतउल्ला पिछले काफी दिनों से निष्क्रिय थे, इसी वजह से पार्टी उन्हें पहले ही निष्कासित कर चुकी है. इसके बाद उन्होंने मुख्तार अंसारी के बारे में भी यह चौकाने वाला बयान दे दिया कि पार्टी मुख्तार को बीएसपी में बने रहने के लिए न तो रोकने की कोशिश करेगी और न ही मनाने की. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि, अंसारी ब्रदर्स के बाकी भाइयों मुख्तार और अफ़ज़ाल के भी बीएसपी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनके मुताबिक़ किसी के छोड़ने या निकाले जाने के बाद बीएसपी कभी कमज़ोर नहीं हुई, बल्कि यह ज़रूर होता है कि बीएसपी छोड़ने वाले लोग खुद शून्य हो जाते हैं. क्या होगा मुख्तार अंसारी का अगला कदमMore Related News