
UP Politics: बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी को बताया फैमिली कंपनी
ABP News
UP Politics: वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अयोध्या में कहा कि मिशन 2022 में निषाद जातियां निर्णायक की भूमिका निभाएगी. अब निषाद समाज किसी के झांसे में नहीं जायेगा.
UP Politics: यूपी चुनाव में इस बार निषाद वोटरों को लेकर मारामारी मची है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शनिवार को राम भक्त बन कर अयोध्या में मल्लाहों के बीच पहुंच गए. सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर सहनी ने कहा कि इस बार यूपी की 169 विधानसभा सीटों पर खेला होगा. ये वो सीटें है जहां निषाद वोटरों की अच्छी संख्या है. सहनी ने यहां निषाद, मछुआरा, मल्लाह, केवट, बिन्द, मांझी, धीवर, कहार, गोड़िया, रायकवार आदि जातियों के आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि योगी ने वादे के मुताबिक़ इन जातियों को एससी कोटे का आरक्षण नहीं दिया.
''मिशन 2022 में निषाद जातियों की निर्णायक भूमिका''
