
UP Panchayat By Election Result: पंचायत उपचुनाव के नतीजे आज, 73 जिलों में हुई थी वोटिंग
ABP News
यूपी के 73 जिलों में शनिवार को हुए पंचायत उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. 8,321 पोलिंग बूथों पर हुए उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत 64.74 दर्ज किया गया था.
यूपी. त्रिस्तरीय पंचायतों में खाली पदों पर शनिवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. 73 जिलों में 8,321 पोलिंग बूथों पर हुए उपचुनाव में 64.74 फीसदी वोट पड़े थे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ग्राम प्रधानों के 128, जिला पंचायत सदस्यों के छह, क्षेत्र पंचायतों के 137 तथा ग्राम पंचायतों में 14,179 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. जिला पंचायत सदस्यों के कुल रिक्त सात पदों में एक पर निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण 6 पर वोटिंग कराई गई. इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल रिक्त 186 पदों में 44 निर्विरोध चुने जाने के बाद 137 पदों पर मतदान हुआ. लखनऊ में 158 सीटों पर उपचुनावराजधानी लखनऊ की 158 सीटों पर उपचुनाव हुए, इनमें सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज में प्रधान पद के एक-एक सीट शामिल है. सरोजिनी नगर में भी बीडीसी पद के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई. इसके अलावा 155 सीटों पर सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए मतदान हुआ. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.More Related News
