
UP News: मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैंटर से 1.50 करोड़ का डोडा बरामद
ABP News
UP News: यूपी के मैनपुरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां करीब 1.50 करोड़ रुपये की कीमत के 102 पैकेट लगभग 14 कुंटल 28 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ है.
Mainpuri News: मैनपुरी की करहल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे से गुजरात नंबर का कैंटर करीब 1.50 करोड़ रुपये की कीमत के 102 पैकेट लगभग 14 कुंटल 28 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्करी के लिए जनपद की सीमा में प्रवेश कर रहा है.
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे के करहल कट पर कैंटर की निगरानी करने लगे. कुछ ही देर बाद एक कैंटर नंबर GJ 03 BV 5589 तेजी से लखनऊ की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उक्त कैंटर को रोकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर कैंटर को और तेजी से भगाने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कैंटर का पीछा किया गया. पुलिस को पीछा करता देख ड्राइवर ने अपनी कैंटर की गति और तेज कर दी, जिससे पुलिस टीम कैंटर से पीछे रह गई.
