
UP Election: PM Modi ने वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से की बात, बोले- आप जइसन बहीनियन के ताकत हमार असली शक्ति हउवे
ABP News
UP Elections 2022:पीएम मोदी ने एक महिला कार्यकर्ता सीमा कुमारी से बात की. उन्होंने कहा कि आप जइसन बहीनियन के ताकत हमार असली शक्ति हउवे. आप खुश तो परिवार खुश
UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव (UP Election) की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलावर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के कुछ कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत की. बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कू अकाउंट पर साझा की हैं. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान संगठन को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. साथ ही उन्होंने वाराणसी की समस्याओं को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
पीएम मोदी ने एक महिला कार्यकर्ता सीमा कुमारी से बात की. उन्होंने कहा, "आप जइसन बहीनियन के ताकत हमार असली शक्ति हउवे. आप खुश तो परिवार खुश, परिवार खुश तो समाज और देश भी खुश होता है." एक अन्य कार्यकर्ता से बात करते हुए कहा कि लोगों की सेवा के मौके को हमें गंवाना नहीं है.
