
UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल
ABP News
UP Election 2022: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एबीपी न्यूज़ के खास चुनावी कार्यक्रम 'घोषणापत्र' पत्र में शामिल हुए थे. इस दौरान भी उन्होंने BJP और संघ पर जमकर निशाना साधा था.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का दौर चल रहा है. अगले महीने इन राज्यों में मतगणना की शुरुआत भी हो जाएगी. वहीं सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "साल 2013-14 में BJP की सम्पत्ति 780 करोड़ थी वहीं साल 2019-20 में बढ़कर 4,847 करोड़ पर पहुच गई है.
उन्होंने तंजात्मक तरीके से कहा कि इन सालों में देश का गरीब और मध्यम वर्ग और गरीब हो रहा है, केवल बीजेपी की ही संपत्ति में 550 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सुरजेवाला ने कहा कि यही है “न्यू इंडिया” का “मोदी मॉडल”. मोदी राज में हमारा देश वाकई बदल रहा है.
