
UP Election 2022: RLD चीफ जयंत चौधरी ने क्यों और कैसे बदला अपना नाम? घोषणापत्र में हुआ दिलचस्प खुलासा
ABP News
UP Assembly Election 2022: उन्होंने ट्विटर, फेसबुक अकाउंट से अपना नाम जयंत चौधरी से चौधरी जयंत सिंह कर लिया था. अपने पिता चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद वह एक गांव के एक कार्यक्रम में गए थे और फिर...
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: एबीपी के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में जयंत चौधरी ने एक दिलचस्प खुलासा किया. हम इसको दिलचस्प इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ये उनके नाम को लेकर था. जयंत चौधरी से घोषणापत्र में पूछा गया कि आखिर आपने क्यों बदला नाम? इस सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि नाम में क्या रखा है.
जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी किसी जाति की नहीं है. मैं नए विचार का व्यक्ति हूं. चौधरी साहब के निधन के बाद मैं लोगों से कोरोना की वजह से नहीं मिल पाया. फिर मैंने छपरौली में कार्यक्रम आयोजित किया. वहां पर विभिन्न समाज के लोग जुटे. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया, पगड़ी पहनाई. उन्होंने मुझसे कहा कि जयंत चौधरी लिखना बंद करो, जयंत सिंह लिखो. ये सब ऐसे फैसले होते हैं, इसका ज्यादा महत्व नहीं होता है.
