
UP Election 2022: Karhal में अखिलेश यादव और एसपी बघेल के बीच चुनावी जंग तेज, जानें करहल विधानसभा सीट का इतिहास
ABP News
Karhal Seat: अखिलेश यादव के करहल से लड़ने के कारण ये हॉट सीट बन गई है. करहल में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग होगी.
UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का किला कहा जाता है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश के यहां से लड़ने के कारण करहल हॉट सीट बन गई है. करहल में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग होगी.
समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाने वाला मैनपुरी ज़िला क्या इस बार एक्सप्रेसवे और किसानों की बात के बीच में बंटेगा या सपा अपने गढ़ और किले को बरकरार रख पाएगी, ये देखने वाली बात होगी. दरअसल 2017 के आंकड़े इस लिए दिलचस्प थे क्योंकि तब चार विधानसभा सीटों में से एक पर बीजेपी ने सेंध लगा के जीत हासिल की थी.
More Related News
