
UP Election 2022: EC से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, नकवी बोले- मुस्लिम महिलाओं को बुर्के में जाने को कह रही सपा-बसपा
ABP News
UP Election 2022: मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया, 'उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. समाजवादी (समाजवादी पार्टी), बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोक रही है.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कांग्रेस चुनाव में निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के खिलाफ करप्शन कर रही है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोकने का भी आरोप लगाया.
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. समाजवादी (समाजवादी पार्टी), बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोक रही है और बुर्के में जाने को कह रही है. यानी पहचान दिखाने से रोक रही है." उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी है और उनसे अपील की है कि फेक वोटिंग रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.
