
UP Election 2022: राम भूमि चित्रकूट में धार्मिक उनत्ति से खुश हैं लोग? संत करेंगे सियासी वनवास का फैसला!
ABP News
Chitrakoot: हर दल का नेता चित्रकूट आता है और भगवान राम के चरणों में अपना सिर झुकाकर वोटबैंक की राजनीति की शुरुआत कर जाता है.
UP Election: उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना तहजीब के नाम पर वोटबैंक की राजनीति होती है. इसकी शुरुआत मंदाकिनी नदी के तीर चित्रकूट से हो जाती है. वो चाहे समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव हों या कांग्रेस की प्रियंका गांधी या फिर योगी आदित्यनाथ. हर दल का नेता यहां आता है और भगवान राम के चरणों में अपना सिर झुकाकर वोटबैंक की राजनीति की शुरुआत कर जाता है.
'चित्रकूट के घाट पर भाई संतन की भीड़, तुलसीदास चन्दन घिसे तिलक करे रघुवीर.' चित्रकुट के जिस घाट पर तुलसीदास ने इन पंक्तियों की रचना की थी अब यहीं के लोग पंक्तियों में बदलाव कर के सियासत की अलग इतिहास की कहानी लिखने की तैयारी कर रहे हैं. संत जीवन दास ने कहा कि इस बार चित्रकूट और भगवान राम की चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका है. चूंकि भगवान राम का मंदिर जो जन-जन में बसा हुआ है उसकी प्रतिकून हुई है और भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. साधु-संत चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी प्रभु राम का भव्य मंदिर तैयार हो जाए.
