
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- पिछली सरकार जहां कब्रिस्तान के नाम पर खर्च करती थी, हमारी सरकार ने...
ABP News
UP Elections: योगी ने कहा, ''पहले केवल एक परिवार को ही ध्यान में रखकर प्रदेश में ऊलजलूल योजनाएं बनाई जाती थीं. तीर्थस्थलों के लिए नहीं, कब्रिस्तान के नाम पर सरकारी धन की लूटखसोट होती थी.''
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा में कांग्रेस, सपा और बसपा के नेताओं पर कोरोना से जंग के समय सामने नहीं आने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब इनकी कोई जरूरत है नहीं और आगे भी ये लोग अपना 'पृथक-वास' जारी रख सकते हैं. योगी ने मांट में जाबरा रोड पर आयोजित जनसभा में यह बात कही. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार जहां कब्रिस्तान की चारदीवारी के निर्माण पर धनखर्च करती थी वहीं मौजूदा सरकार तीर्थ स्थानों के विकास पर पैसा खर्च कर रही है. इस दौरान योगी ने 201.16 करोड़ की लागत से 196 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोरोना के दौरान कांग्रेस, बसपा व समाजवादी पार्टी के लोग गृह पृथक-वास में थे. जनता से अलग थे जबकि स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभाग और सारा तंत्र लोगों की जान बचाने में जुटा था. जब जनता की जान खतरे में थी, उस समय ये सभी गायब थे. इसलिए उन्हें यह बोला जाना चाहिए कि तुम्हारे लिए सत्ता दूर की कौड़ी है. तुम्हे कई साल आइसोलेशन से बाहर आने की जरूरत नहीं है.... उन्हें यह संदेश भी दें."
