
UP Election 2022: यूपी में कल प्रधानमंत्री मोदी की पहली वर्चुअल रैली, 21 विधानसभाओं पर होगा कार्यक्रम
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कल पीएम मोदी अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. इस दौरान वेस्ट यूपी के पांच जिलों की 21 विधानसभाओं पर खासा इंतजाम किए गए हैं.
UP Election 2022: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनावी रैलियों पर लगी रोक के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल रैली करेंगे. बीते दिनों यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियों और कार्यक्रम के बाद यह मोदी की पहली वर्चुअल रैली होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से इस रैली का हिस्सा बनेंगे.
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का चुनाव पश्चिम से शुरू होगा. इसलिए प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली वेस्ट यूपी के पांच जिलों सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर जिलों की 21 विधानसभा को फोकस किया गया है. इन सभी विधानसभाओं के 98 मंडल में मौजूद 1,211 शक्ति केंद्र और 7,878 पोलिंग बूथों पर विशेष इंतज़ाम किये गए हैं. इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा.
