
UP Election 2022: बेटे के टिकट के लिए सांसदी छोड़ने को तैयार हैं रीता बहुगुणा जोशी, बोलीं- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं
ABP News
UP Elections 2022:उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने बेटे मयंक जोशी को विधानसभा का टिकट दिलाने के लिए रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने बेटे मयंक जोशी को विधानसभा का टिकट दिलाने के लिए रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भी लिखा है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो बीजेपी में ही हैं और वहीं रहेंगी.
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यदि पार्टी को लगता है कि मेरे सांसद होने की वजह से मेरे बेटे को टिकट नहीं मिलेगा तो मैं अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा, "पार्टी को इस उलझन से निकालने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर साफ किया है कि मैं अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं." इस दौरान उन्होंने साफ किया कि फिलहाल मैं पार्टी में हूं और पार्टी में ही रहूंगी.
