
UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के खिलाफ पहली पत्नी विधायक गरिमा सिंह द्वारा दर्ज आपत्ति हुई खारिज, जानें पूरा मामला
ABP News
गरिमा सिंह के द्वारा की गयी आपत्ति खारिज करते हुए डॉ संजय सिंह प्रत्याशी अमेठी विधानसभा का नामाकन वैध माना गया और इस पारिवारिक लड़ाई बताया गया.
UP Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह की चुनाव में मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही थी वो इसलिए की उनकी पहली पत्नी व भाजपा विधायक गरिमा सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार मौर्य के सामनें कल पहुंचकर संजय सिंह के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई है. गरिमा सिंह का आरोप है कि मैं संजय सिंह की लीगल पत्नी हूं, लेकिन संजय सिंह के एफिडेविड में कहीं मेरा नाम नहीं है. मेरे नाम के स्थान पर दूसरे का नाम है.
यह हमारी पारिवारिक समस्याविधायक गरिमा सिंह ने कहा कि यह हमारी पारिवारिक समस्या, और व्यक्तिगत समस्या है. मैने आज अपनें पत्नी होने का स्थान पाने के लिए, पत्नी अस्त्वित के लिए, पत्नी के गौरव के लिए सम्मान के लिए मैने आज यह आपत्ति दर्ज कराई है. इस पर जो भी जवाब मिलेगा उसके बाद ही मैं आपको कुछ बता पाऊंगी.
