
UP Election 2022: बीजेपी नेता उत्तर प्रदेश में सपा पर ही ज्यादा हमले क्यों कर रहे हैं?
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेता सपा और उसके नेताओं पर ही क्यों अधिक हमले कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि सपा पर बीजेपी के इन हमलों का कारण क्या है.
बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को लखनऊ में थे. उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर रखा. वहीं अगस्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को 'अब्बाजान' कहा था. योगी इसे कई बार दोहरा चुके हैं. ये दो उदाहरण यह बताने के लिए हैं कि चुनाव (UP Assembly Election)से पहले बीजेपी के निशाने पर समाजवादी पार्टी ही है. बीजेपी नेता सपा पर हमले को कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. अखिलेश भी बीजेपी पर हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने कहा कि बीजेपी को टिकट मांगने वाले 3-4 लोग भी नहीं मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश में आकार लेता गठबंधन
