
UP Election 2022: बीजेपी छोड़कर अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल होंगे दारा सिंह चौहान, बताया पांच साल तक क्यों किया इंतजार
ABP News
UP Election 2022: चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन छोड़े जाने को लेकर दारा सिंह चौहान ने कहा कि, पार्टी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था. लेकिन पिछड़े समाज के लोगों का कोई विकास नहीं हुआ.
चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की सियासत के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में दल-बदल का सिलसिला खूब चला, जिसमें सबसे ज्यादा नेता बीजेपी से बाहर निकले. इन नेताओं में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान का नाम भी शामिल है. एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान दारा सिंह चौहान ने बीजेपी छोड़ने और अखिलेश यादव की पार्टी में जाने को लेकर तमाम सवालों का जवाब दिया.
16 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे दारा सिंहबीजेपी छोड़ने वाले बाकी तमाम नेताओं और विधायकों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का साथ चुना है. लेकिन दारा सिंह चौहान ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले थे. लेकिन एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो भी अखिलेश का ही हाथ पकड़कर चलने वाले हैं. दारा सिंह चौहान ने कहा कि, जिन लोगों ने मुझे चुना और जो लोग मुझे चाहते हैं, मेरा समर्थन करते हैं उन सभी से राय लेने के बाद ये फैसला लिया गया. सभी ने कहा कि जो दल दलितों और पिछड़े वर्ग को साथ लेकर चल सकता है वो समाजवादी पार्टी है.
