
UP Election 2022: बिठूर विधानसभा में अहम साबित हो सकते हैं ये फैक्टर, डालें- जातिगत आंकड़ों पर एक नजर
ABP News
UP Politics: बिठूर विधानसभा सीट (Bithoor Assembly Seat) पर भाजपा (BJP) का कब्जा है लेकिन, विरोधी इस बार भाजपा को पटखनी देने की कोशिश में हैं.
Bithoor Assembly Seat: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर तमाम सियासी दल एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बीच मौजूदा समय में बिठूर विधानसभा सीट (Bithoor Assembly Seat) पर भाजपा (BJP) का कब्जा है लेकिन, विरोधी इस बार भाजपा को पटखनी देने की कोशिश में हैं. बिठूर (Bithoor) विधानसभा सीट की बात करें ते वर्तमान में यहां से भाजपा के अभिजीत सिंह सांगा (Abhijit Singh Sanga) विधायक हैं. अभिजीत सिंह ने सपा के मुनीन्द्र शुक्ला (Munindra Shukla) को हराया था. करीब 124 किलोमीटर की परिधि वाली बिठूर विधानसभा की सीमा 5 विधानसभाओं का बॉर्डर टच करती है.
बिठूर के प्रभावशाली नेता
More Related News
