
UP Election 2022: दारा सिंह चौहान ने बताया क्यों दिया योगी सरकार से इस्तीफा, किस बात से हुए थे आहत
ABP News
Dara Singh Chauhan Interview: दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार में दलितों और पिछड़ों की आवाज नहीं सुनी जा रही थी. जिसके चलते उन्होंने ये इस्तीफा दिया है.
Dara Singh Chauhan resign: यूपी में चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी थी, तभी एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद यूपी की सियासत और गरमा गई है. एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार में दलितों और पिछड़ों की आवाज नहीं सुनी जा रही थी. जिसके चलते उन्होंने ये इस्तीफा दिया है.
दलितों और पिछड़ों को नहीं मिला इंसाफएबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके दारा सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने आहत होकर अपना इस्तीफा दिया है. बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पिछड़े समाज के लोगों ने बिना कुछ देखे उन्हें समर्थन और सहयोग दिया. प्रदेश के नौजवानों ने साथ दिया. मैं भी पिछड़े समाज से आता हूं. लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद भी दलितों को इंसाफ और अधिकार नहीं मिल पाया है. इसीलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.
