UP Election 2022: 'घोषणापत्र' में Priyanka Gandhi, मंदिर जानें और टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसे तीखे सवालों का दे रही हैं जवाब
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी के एक चरण का मतदान हो चुका है और नेता दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस की दिग्गज नेता abp के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में पहुंचीं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सियासी समर में पारा हाई है. एक चरण का मतदान हो चुका है और नेता दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा abp के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका गांधी बेहद तीखे सवालों के जवाब मुस्कुराते हुए दिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर होने का आरोप लगा रहे हैं, वो समझाएं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग क्या है. प्रियंका गांधी ने कहा कि 70 सालों का जिक्र करते हैं, सात साल की बाद कीजिए. उन्होंने कहा कि सियासत अब एक सौदेबाजी में तब्दील हो गई है.
प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र में उन आरोपों का जवाब भी दिया जो काफी समय से लगाए जा रहे हैं. प्रियंका गांधी ने ये भी बताया कि कांग्रेस के पुराने नेताओं ने पार्टी से दामन क्यों तोड़ लिया. कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रियंका गांधी ने अहम बात कही. उनसे पूछा गया गया कि आप कहती हैं कि कानून व्यवस्था एक मुद्दा है, लेकिन बीजेपी तो इसे अपना आधार बताती है. बीजेपी कहती है कि हमने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की और उन्हें प्रदेश से बाहर भेज दिया. प्रियंका गांधी ने मंदिर जाने के सवाल का भी जवाब दिया.
