
UP Election 2022: क्या जेल से चुनाव लड़ पाएंगे बाहुबली विधायक विजय मिश्र? बीजेपी ने चला ये सियासी दांव
ABP News
संजय निषाद खुलकर उनकी पैरवी भी करते हैं. वे विजय मिश्र को अपराधी नहीं मानते. उनका दावा है कि महज मुकदमा दर्ज होने या जेल भेजे जाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता.
UP Assembly Election 2022: भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद वे इन दिनों यूपी की आगरा जेल में बंद हैं. विजय मिश्र जेल से ही चुनाव लड़ेंगे. जेल से चुनाव लड़ने पर पत्नी रामलली मिश्र और दोनों बेटियां उनके प्रचार की कमान संभालेंगी. हालांकि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह फिलहाल बहुत साफ नहीं है. विजय मिश्र फिलहाल निषाद पार्टी से विधायक हैं. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा० संजय निषाद से उनके अच्छे रिश्ते अब भी कायम हैं.
ज्ञानपुर से चार बार रहे हैं विधायकसंजय निषाद खुलकर उनकी पैरवी भी करते हैं. वे विजय मिश्र को अपराधी नहीं मानते. उनका दावा है कि महज मुकदमा दर्ज होने या जेल भेजे जाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता. हालांकि विजय मिश्र के टिकट पर बीजेपी ने पेंच फंसा रखा है. अगर संजय निषाद बीजेपी को अपनी बात मनवा पाने में नाकाम रहे तो उन्हें विजय मिश्र से दूरी बनानी पड़ेगी. ऐसी सूरत में यह देखना दिलचस्प होगा कि विजय मिश्र निषाद पार्टी छोड़कर निर्दलीय मैदान में उतरेंगे या फिर अपनी जगह पत्नी रामलली मिश्र को चुनाव लड़ाएंगे.
