
UP Election 2022: किसान आंदोलन, कोरोना मैनेजमेंट, कानून व्यवस्था या धुव्रीकरण... सर्वे में जनता ने बताया यूपी में कौन सा मुद्दा सबसे प्रभावी?
ABP News
abp c-voter survey: सर्वे में शामिल लोगों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय दी और नतीजे काफी दिलचस्प आए. लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा किसान आंदोलन को माना, जो यूपी में प्रभावी होगा.
UP Election Big Issues: उत्तर प्रदेश चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुद्दों की बात भी शुरू हो चुकी है. नेताओं की जुबान पर जहां धर्म, जाति, अब्बाजान और जिन्ना जैसे मुद्दे हैं, वहीं जनता के लिए रोजगार से लेकर तमाम जमीनी मुद्दे अहम हैं. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में यूपी के लोगों से पूछा गया कि प्रदेश में इस बार कौन सा मुद्दा सबसे ज्यादा प्रभावी होगा?
किसान आंदोलन सबसे प्रभावी मुद्दासर्वे में शामिल लोगों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय दी और नतीजे काफी दिलचस्प आए. लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा किसान आंदोलन को माना, जो यूपी में प्रभावी होगा. 30 दिसंबर को किए गए सर्वे में शामिल 21 फीसदी लोगों ने माना कि किसान आंदोलन का असर यूपी में देखने को मिलेगा. वहीं 20 दिसंबर को इस मुद्दे को प्रभावी मानने वालों की संख्या 25 फीसदी थी.
