
UP Election 2022: कांग्रेस को 100 सीटें जीतने का भरोसा, जानें- किसने कहा राजनीति में भी होते हैं चमत्कार
ABP News
UP Politics: कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) ने कहा कि राजनीति में चमत्कार होते हैं. कांग्रेस (Congress) यूपी में सरकार बना सकती है. कांग्रेस के बगैर राज्य में सरकार नहीं बनेगी.
Congress Leadesr Pradeep Mathur UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) ने शनिवार को दावा किया कि भारत (India) की सबसे पुरानी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 100 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में भी चमत्कार (Miracles) होता है. माथुर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगले चुनाव में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पार्टी का चेहरा हों, क्योंकि वो (कार्यकर्ता) उनमें दिवंगत नेता इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की झलक देखते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि, ''अगर सब कुछ ठीक रहा (यूपी विधानसभा चुनाव में) तो मुझे लगता है कि हमें 100 सीटें मिलेंगी.'' आसानी से हासिल किया जा सकता है लक्ष्ययह पूछने पर कि उनका दावा कुछ काल्पनिक सा लग रहा है, क्योंकि वह सात सीटों की मौजूदा संख्या से तीन अंकों तक जाने की बात कर रहे हैं, इस पर माथुर ने कहा कि, ''जब भाजपा दो सीटों से बहुमत तक पहुंच सकती है, तो कांग्रेस क्यों नहीं? मैं जो कह रहा हूं वह बिल्कुल यथार्थवादी है, और जब प्रियंका गांधी पूरे जोरों से प्रचार करने आएंगी, तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है.'' उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी की प्रस्तावित 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगी.More Related News
