UP Election 2022: ओपी राजभर ने दिए तीखे सवालों के जवाब, BJP पर वार करते हुए बोले- अपर्णा यादव को किस गंगाजल से धोया
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को 10 बजे यूपी में बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में.
UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. कार में सरकार शो मे ओमप्रकाश राजभर ने कई अहम बातें कहीं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को यूपी में बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में.राजभर ने लखनऊ की सड़कों पर घूमती हुई कार में जमकर सियासी चर्चा की. पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले राजभर अखिलेश यादव के साथ हैं. आपके बंगले में सब माथा टेकने आ रहे हैं, इसके पीछे क्या राज है?
इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना. मुख्यमंत्री और अमित शाह जी से जो हमारी बातचीत हुई थी उसमें उन्होंने मुझसे कहा था कि यूपी में हमारी सरकार बना दो तो जो आप चाहते हैं वो हम कर देंगे. आोपी राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए. अमित शाह जी ने मुझसे वादा किया था कि लोक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर देंगे. हमारा मांगों में ये इस समिति की रिपोर्ट लागू कराना था, हमारी मांग थी कि जातिगत जनगणना करा दो, बिजली के बिल माफ कर दो. गरीबों का इलाज फ्री में कर दो, फ्री में शिक्षा लागू कर दो. उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. इन मांगों के साथ ही अब मैं अखिलेश यादव के साथ हूं.
