
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों के सामने नई चुनौती, विधानसभा चुनाव के साथ इस चुनाव की भी करनी होगी तैयारी
ABP News
UP MLC Election 2022 : विधान परिषद के 100 सदस्यों में अभी सपा के 48 और बीजेपी के 36 सदस्य हैं. जिन 36 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं उनमें करीब 30 सपा एमएलसी हैं. इनमें से कुछ उसका साथ छोड़ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद के चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इस वजह से राजनीतिक दलों के सामने एक बड़ी चुनौती भी आ गई है. कुछ राजनीतिक दलों का यह भी मानना है कि व्यवहारिक रूप से इसमें समस्या आ सकती है. ऐसे में निर्वाचन आयोग को इसके बारे में फिर विचार करना चाहिए. नेताओ की माने तो यूपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा जब एक ही दिन विधानसभा और विधान परिषद दोनों के लिए मतदान होंगे.
विधान परिषद चुनाव में कौन-कौन करेगा मतदान
More Related News
