
UP Election 2022: अयोध्या में घर-घर जाकर रामरज और प्रसाद बांट रही है RSS और VHP की टीम, जानिए कारण
ABP News
अयोध्या में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं.
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार से शुरू हो गया. हालांकि अयोध्या में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं. अलग-अलग टीमों में यह संयुक्त टीम लोगों के घर- घर और दुकान-दुकान जा रही है राम रज के साथ प्रसाद दे रही है और राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दे रही है.
यही नहीं उनसे शत प्रतिशत मतदान कर राम मंदिर में सहायक सरकार लाने की अपील भी की जा रही है और कहा जा रहा है जिस तरह 500 सालों का सपना बीजेपी सरकार में पूरा हुआ उसी तरह लोगों के सपनों को पूरा करने वाली सरकार के लिए मतदान अवश्य करें.
