
UP Election: विधायक निधि खर्च करने में सबसे आगे सपा के ये MLA, जानें अन्य विधायकों का हाल
ABP News
यूपी के कानपुर जिले की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने इस साल विधायक निधि से सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है. विधायक निधि खर्च करने में सपा के ही विधायक फिसड्डी साबित हुए हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव नजदीक देख विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि को जमकर खर्च कर रहे हैं. हालांकि विधायकों के इस कार्यकाल की ये आखिरी निधि है. इस वित्त वर्ष में मिली रकम को क्षेत्र के विकास और अन्य सामाजिक कार्यों पर खर्च करने में सबसे आगे सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) हैं. सरकारी वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, इरफान सोलंकी विधायक निधि से लगभग दो करोड़ 89 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. उनकी विधायक निधि में 11 लाख रुपये बचे हैं. इसके अलावा उनके कुल स्वीकृत कार्यों की संख्या 70 है.
वहीं, सबसे कम विधायक निधि का इस्तेमाल करने वाले भी सपा के ही विधायक हैं. आर्यनगर विधानसभा सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने अभी तक सबसे कम धनराशि खर्च की है. सत्ताधारी बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी भी अपनी निधि का ज्यादा हिस्सा नहीं खर्च कर पाए हैं. गोविंदनगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की निधि में भी ज्यादा पैसे बचे हुए हैं. आपको बताते हैं कि विधायकों ने अपनी विधायक निधि में से कितने पैसा खर्च किया है.
