
UP Election: यूपी में पीएम मोदी का वर्चुअल प्रचार, नमो एप से बीजेपी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद
ABP News
Election 2022: काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम सुबह 11 बजे नमो ऐप के जरिए सभी बूथ अध्यक्षों से संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा.
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने कार्यक्रम की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी और लोगों से इस विषय में नमो ऐप के जरिए अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा है. पीएम काशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पीएम मुख्य रुप से बूथ अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे.
