
UP Election: दूसरे चरण के मतदान में 147 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले, 250 से ज्यादा करोड़पति, पढ़ें ADR की रिपोर्ट
ABP News
UP Election: ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि 584 उम्मीदवारों में से 147 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 113 (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) 14 फरवरी को होगी. प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर जनता अपने वोट का इस्तेमाल करेगी. सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 586 प्रत्याशियों में से 147 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 113 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामों का अध्ययन किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 584 उम्मीदवारों में से 147 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 113 (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
