
UP Election: गठबंधन को लेकर Akhilesh Yadav को Shivpal Yadav का अल्टीमेटम, बोले- नहीं हुआ तो एक हफ्ते में....
ABP News
UP Assembly Elections: शिवपाल ने कहा कि अब गठबंधन पर फैसला जल्दी हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो एक हफ्ते के अंदर वह लखनऊ में प्रसपा का बड़ा सम्मेलन करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच सोमवार को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के सुप्रीमो शिवपाल यादव ने फिर दोहराया कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन अब जल्दी हो जाना चाहिए. इसमें काफी देर हो रही है. शिवपाल ने कहा कि अब गठबंधन पर फैसला जल्दी हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो एक हफ्ते के अंदर वह लखनऊ में प्रसपा का बड़ा सम्मेलन करेंगे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव दोनों ही गठबंधन को लेकर बात कह चुके हैं.
शिवपाल ने कहा, हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन, पूरा प्रदेश आज के दिन की आस लगाए बैठा था, अब जो भी हो जल्दी हो. शिवपाल ने आगे कहा, नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने हमको पढ़ाया भी है. कभी-कभी कुश्ती के दांव भी सिखाए हैं. राजनीति के बारे में भी बहुत कुछ सीखा है. हमने तो दो साल पहले ही कहा था. मैं झुक गया था. बन जाएं मुख्यमंत्री, तब से कोई नहीं बदला. एकता में ताकत होती है, बिखराव में ताकत नहीं होती. परिवार में बिखराव होता है तो बहुत कमियां आती हैं.
