
UP Election: अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर भड़की बीजेपी, केशव प्रसाद मौर्य बोले- बौखलाहट में दिया बयान, वो हताश हैं
ABP News
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम के सबसे बड़े अधिकारी, प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां वहां काउंटिग स्लो कीजिए. इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मतगणना में धांधली करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि नतीजों से पहले ये चोरी की साजिश है. अखिलेश यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव मौर्य ने कहा है कि उनके आरोप तथ्यहीन हैं. अखिलेश यादव हताश हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "सीएम के सबसे बड़े अधिकारी, प्रमुख सचिव का जगह जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां वहां काउंटिग स्लो (वोटों की गिनती धीरे) कीजिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बनारस में ईवीएम ले जाई जा रही थी. एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए."
