
UP Conversion Issue: धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, उमर गौतम से पूछताछ जारी
ABP News
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ. यूपी एटीएस की टीम ने धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी उमर गौतम और जहांगीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस की टीम ने राहुल भोला, मन्नू और इरफान खान को गिरफ्तार किया है. मन्नू यादव को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी एटीएस की टीम ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया था. दिल्ली के जामिया नगर से मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्ली) को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इन पर मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है.More Related News
