
UP Board Exam: पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे कसेगी नकल पर नकेल
Zee News
UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए शासन स्तर पर कड़े कदम उठाए गए हैं. सरकार ने औचक निरीक्षण से लेकर कई अन्य सख्त कदम उठाए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए शासन स्तर पर कड़े कदम उठाए गए हैं. सरकार ने औचक निरीक्षण से लेकर स्ट्रांग रूम में आने वालों की संख्या सीमित करने के साथ ही कर्मचारियों के मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाल ही में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना सामने आने के बाद परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता शुरू की गई है. हालांकि जिस विषय का प्रश्नपत्र लीक हुआ था, उसकी परीक्षा राज्य के 24 जिलों में रद्द कर दी गई है. घटना की जांच जारी है और 34 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
स्ट्रांग रूम में अब कर्मचारियों को करना होगा ये काम
