
UP: सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए SP और BJP में कड़ी टक्कर, निर्दलीयों को रिझाने में जुटीं दोनों पार्टियां
ABP News
हालिया पंचायत चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इसके बावजूद पार्टी गठजोड़ कर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.
सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सत्ताधारी बीजेपी का प्रदर्शन पंचायत चुनावों में अच्छा नहीं रहा. पार्टी इसे लेकर कई राउंड बैठक कर चुकी है. पूरे प्रदेश में विपरीत रिजल्ट आने से बीजेपी खासा परेशान है, क्योंकि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. यूपी पंचायत चुनाव को शुरू से विधानसभा का सेमीफाइनल बताया जा रहा था. ऐसे में सेमीफाइल बीजेपी के लिए बेहद शर्मनाक रहा. इसलिए बीजेपी हर कदम काफी फूंक-फूंककर रखना चाहती है. सोनभद्र में निर्दलीय बनेंगे 'किंग मेकर'सोनभद्र की बात करें तो यहां जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 31 है जबकि क्षेत्र पंचायत के 781 सदस्य हैं. यूं तो चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपना दांव आजमाया था लेकिन चला सिर्फ कुछ ही का. जिला पंचायत में पहले पायदान पर सपा है जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर है. दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या है और यही संख्या निर्णायक बन सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टक्कर प्रमुख दो दल सपा व बीजेपी के बीच होगी.More Related News
