
UP: धर्मांतरण मामले में तीन और गिरफ्तार, सामने आया इंटरनेशनल कनेक्शन, हुए चौंकाने वाले खुलासे
ABP News
उमर गौतम के संबंध कनाडा के बिलाल फिलिप से भी सामने आए हैं. बिलाल फिलिप दोहा में इस्लामिक ऑनलाइन यूनिवर्सिटी चलाता है. एटीएस की छानबीन में उमर के बैंक खातों में 50 लाख रुपये मिले हैं.
लखनऊ: धर्म परिवर्तन के मामले में एटीएस ने महाराष्ट्र के इरफान शेख, हरियाणा के मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान और नई दिल्ली के राहुल भोला को गिरफ्तार किया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों कुछ दिन पहले पकड़े गए उमर गौतम और जहांगीर के इशारे पर गैर हिंदू व्यक्तियों को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म कबूल कराते थे. इसके साथ ही उमर गौतम के इंटरनेशनल कनेक्शन का भी एटीएस ने खुलासा किया है. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक उमर गौतम का संबंध कनाडा के बिलाल फिलिप से है जो दोहा में इस्लामिक ऑनलाइन यूनिवर्सिटी चलाता है. हुए चौंकाने वाले खुलासे खुलासे में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इरफान शेख दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ चाइल्ड वेलफेयर में इंटरप्रेटर का काम करता है. अपनी नौकरी के चलते वो मूक-बधिर लोगों के बीच अच्छी पहुंच रखता है. इरफान इस्लामिक दावा सेंटर के संचालक उमर गौतम से जुड़कर नोएडा डेफ सोसायटी के मूक-बधिर छात्रों को इस्लाम की जानकारी देता था और अन्य धर्मों की बुराई करता था. इरफान मूक-बधिर छात्रों के मन में उनके मूल धर्म के प्रति नफरत का भाव पैदा करके इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तैयार करता था. राहुल भोला और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान भी मूक-बधिर हैं. मन्नू यादव ने भी धर्म परिवर्तन कराया है, तीनों मिलकर उमर गौतम और जहांगीर के लिए काम करते थे. मूक-बधिर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद नई दिल्ली के बाटला हाउस स्थित इस्लामिक दवाह सेंटर से उनका धर्मांतरण प्रमाण पत्र बनवाया जाता था. कानपुर के मूक-बधिर छात्र आदित्य गुप्ता का धर्मांतरण मन्नू यादव ने ही कराया था.More Related News
