
UP: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में घोटाला, छात्राएं आई नहीं अफसरों ने निकाले 9 करोड़ रुपये
ABP News
यूपी के 18 जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं के भोजन, किताबों के नाम करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अफसरों ने 9 करोड़ रुपये खाते निकाले.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 9 करोड़ का घोटाला सामने आया है. इसके तहत बिना छात्राओं की उपस्थिति के ही 9 करोड़ रुपये खर्च कर दिये गये. प्रदेश के 18 जिलों में ये घोटाला सामने आया है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राएं आई नहीं और इस दौरान अफसरों ने 9 करोड़ रुपये खातों से निकाल लिये. ये रकम छात्राओं के भोजन, दवाओं और स्टेशनरी के नाम पर निकाली गई. डीजी स्कूल एजुकेशन व राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने इस पूरे प्रकरण पर 18 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है.More Related News
