
Unnao: सपा नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने से हड़कंप, कोतवाल सस्पेंड, BJP का समाजवादी पार्टी पर हमला
ABP News
Unnao News: यूपी के उन्नाव में दो महीने से गायब लड़की का शव प्लॉट की खुदाई में मिला है. अपहरण और हत्या का आरोप सपा सरकार के पूर्व मंत्री के बेटे पर है.
Uttar Pradesh Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लापरवाही के चलते शहर कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है. सपा सरकार के पूर्व मंत्री के बेटे पर युवती के अपहरण और हत्या का आरोप है. अब बीजेपी इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है.
उन्नाव मामले पर बीजेपी सांसद अशोक वाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का चरित्र रहा है और वह अपने रसूख और सांठगांठ के चलते इतने दिनों तक बचने की कोशिश जरूर करते रहे लेकिन पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है और जो भी दोषी होगा उस को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
