
Unique devi temple: इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूजा करने पर है रोक, साल में सिर्फ 5 घंटे के लिए खुलता है
Zee News
चैत्र नवरात्रि के मौके पर आज बात छत्तीसगढ़ के एक ऐसे अनोखे मंदिर की जो साल में कुछ दिन के लिए नहीं बल्कि सिर्फ कुछ घंटों के लिए खुलता है. इस मंदिर से जुड़ा एक खास रहस्य भी है, जिसके बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: भारत को मंदिरों का देश यूं ही नहीं कहा जाता. देशभर में ऐसे ढेरों मंदिर मौजूद हैं जिनसे कोई न कोई रहस्य जुड़ा हुआ है. कोई मंदिर सालों भर खुला रहता है तो किसी मंदिर के कपाट सर्दियों में बंद हो जाते हैं और सिर्फ गर्मियों में खुलते हैं. देवी मंदिरों (Devi temples in india) की बात करें तो भारत में 51 शक्तिपीठ (51 Shaktipeeth) माने जाते हैं और हर मंदिर की अपनी अलग विशेषता है. चैत्र नवरात्रि () के मौके पर आज बात एक ऐसे मंदिर की जिसके कपाट साल में कुछ महीने, कुछ हफ्ते या कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 5 घंटे के लिए ही खुलते हैं. इस 5 घंटे (5 hours) के समय में ही हजारों भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच जाते हैं. यह अनोखा मंदिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले से 12 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर में देवी मां की एक प्रतिमा है जिन्हें लोग निरई माता (Nirai mata temple) के नाम से पुकारते हैं.More Related News
