
UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- हमें तालिबान से 'बातचीत' करनी चाहिए और 'लाखों मौतों' को रोकना चाहिए- एएफपी
ABP News
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को ये बात कही. उन्होंने कहा कि तालिबान से 'बातचीत' करनी चाहिए और 'लाखों मौतों' को रोकना चाहिए.
Afghanistan News: संयुक्त राष्ट्र महासचिव (United Nations Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने तालिबान (Taliban) के साथ ‘बातचीत’ की वकालत की. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने यूएन महासचिव के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि हमें तालिबान के साथ ‘बातचीत’ करनी चाहिए और ‘लाखों मौतों’ को रोकना चाहिए. यूएन महासचिव का बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान में तालिबान की तरफ से कार्यवाहक सरकार का एलान किया जा चुका है. तालिबान ने भले ही महिलाओं की आजादी और शांत की बात कही हो लेकिन उसकी कथनी और करनी में साफ फर्क दिख रहा है.More Related News
