
Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में इंतेकाल
Zee News
28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली: मशहरू पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) का आज जर्मन अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ के पारिवारिक जराए ने जर्मन अस्पताल में कॉमेडियन की मौत की तस्दीक की है. With deep sorrow it is announced that Mr. Umer Sharif has passed away. In . Our deepest condolences to hie family and friends. Our CG is present at the hospital to assist the family in every way.
28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था. उमर शरीफ के एक नजदीकी मित्र के मुताबिक, अगस्त महीने में उन्हें हर्ट अटैक भी आया था. उनकी दो बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




