
Ukraine Russia War: यूक्रेन के सूमी में रूस की बमबारी, 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत
ABP News
मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं. रूस का ये हमला कीव से 350 किमी दूर स्थित सूमी शहर में हुआ है.
यूक्रेन के शहर सूमी में रूस के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी AFP ने ये जानकारी दी. मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं. रूस का ये हमला कीव से 350 किमी दूर स्थित सूमी शहर में हुआ है. इससे पहले ओखतिर्का में स्कूल पर बम गिराने के कारण 7 साल की यूक्रेन की लड़की की मौत हो गई थी. बच्ची के दादा ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी.
वहीं, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि वह बहुत चिंता में है कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार अपील करने के बाद भी पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है.
More Related News
