Ukraine Russia Crisis: रूस के हमले के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के लोगों के लिए आने वाले दिन रहेगा मुश्किलों भरा
ABP News
Russia Ukraine Tension: व्हाइट हाउस (White House) को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि चार प्रमुख बैंक पश्चिमी शक्तियों द्वारा प्रतिबंधों से प्रभावित होंगे.
Russia Ukraine War : यूक्रेन और रूस के बीच काफी दिनों से चल रहा तनाव कल रात युद्ध में बदल गया. रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद से पूरी दुनिया में हलचल तेज हो गई है. AFP की एक रिपोर्ट की माने तो इस हमले में 137 लोगों की मौत हो गई. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यूक्रेन में आने वाला कुछ दिन, सप्ताह और महीने यहां के लोगों के लिए कठिन होने वाले हैं.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने यूक्रेन के लोगों के लिए कठिन होंगे. पुतिन उन्हें काफी तकलीफ दे रहा है, लेकिन यूक्रेन की जनता को आजादी के 30 साल हो गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि जो उनके देश को पीछे ले जाने की कोशिश करेगा, वो उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे वो कोई भी देश हो. '