
Ukraine संकट को लेकर चरम पर तनाव, दुनियाभर के इन देशों ने अपने नागरिकों से जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा
ABP News
Ukraine Standoff: अमेरिका ने कीव में अपने अधिकांश राजनयिक कर्मचारियों को प्रस्थान करने का आदेश दिया है. यूक्रेन संकट को देखते हुए कनाडा अस्थायी रूप से कीव में अपने दूतावास को बंद कर रहा है.
Countries Urge Citizens Leave Ukraine: यूक्रेन संकट धीरे-धीरे काफी गहराता जा रहा है और इसका असर दुनिया के कई देशों पर पड़ रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने के डर से अब कई देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से जाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही कई देश अपने डिप्लोमेटिक स्टाफ (Diplomatic Staff) को भी वहां से वापस बुला रहे हैं. वहीं कुछ देश अपने नागरिकों (Citizens) के लिए यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं. अमेरिका (America) को डर है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है. अभी हाल ही में अमेरिका ने ये आशंका जताई थी कि बीजिंग ओलंपिक खत्म होने से पहले ही रूस यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. अमेरिका पहले ही अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने का आग्रह कर चुका है.
यूक्रेन तनाव के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया
