
Ujjain News: भगवान श्री कृष्ण का क्या है उज्जैन कनेक्शन, जानिए शीत ऋतु में पहनाए जाते हैं गर्म कपड़े
ABP News
Ujjain News: उज्जैन में आज भी भगवान श्री कृष्ण को शीत ऋतु के दौरान गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं. आज से 5266 साल पहले भगवान श्री कृष्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए उज्जैन में गुरु सांदीपनि के आश्रम पहुंचे थे.
Ujjain News: उज्जैन में आज भी भगवान श्री कृष्ण को शीत ऋतु के दौरान गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं. भगवान श्री कृष्ण के साथ बलराम और सुदामा के भी दर्शन होते हैं. आज से 5266 साल पहले भगवान श्री कृष्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए उज्जैन में गुरु सांदीपनि के आश्रम पहुंचे थे. गुरु सांदीपनि के वंशज पंडित रूपम व्यास के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने यहां 64 दिनों में 64 कलाएं और 16 विद्या ग्रहण की थीं. भगवान श्री कृष्ण के साथ यहां बलराम और सुदामा ने भी शिक्षा ग्रहण की. जब भगवान श्री कृष्ण कंस का वध करने के बाद 11 साल 7 दिनों की उम्र में आश्रम पहुंचे थे, तब उनका बाल्यकाल ही चल रहा था. आज भी सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल के रूप में ही पूजा होती है. यहां पर ठंड के दिनों में भगवान श्रीकृष्ण को स्वेटर पहनाया जाता है. इसके अलावा गुरु सांदीपनि को शाल ओढ़ाई जाती है.
ठंड के दिनों में भगवान को लगाई जाती है अंगीठी
