
Ujjai News: उज्जैन में प्लेसमेंट ड्राइव, ITI कर चुके उम्मीदवारों को रोजगार का सुनहरा मौका, जानिए जरूरी योग्यता
ABP News
Campus Placement Drive: उज्जैन में शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 2 फरवरी को जेसीबी इंडिया लिमिटेड जयपुर की कंपनी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पर आ रही है.
Campus Placement Drive: उज्जैन में आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मक्सी रोड स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 2 फरवरी को जेसीबी इंडिया लिमिटेड जयपुर की कंपनी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पर आ रही है. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई से विभिन्न ट्रेड किए हुए योग्य अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.
शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. विभिन्न ट्रेडों जैसे फिटर, मशीन मिस्त्री, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, रेफ्रीजेरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टूल एंड डाई मैकेनिक के लिये महिला एवं पुरूष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. पद का नाम जेसीबी टेक्नीकल ट्रेनी रहेगा. खाली पदों की संख्या 100 है. इस पद के लिये वेतन प्रतिमाह 16970 रुपये होगा.
