UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट, एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र जल्द कर लें ये काम
Zee News
यूजीसी नेट परीक्षा 2021 (UGC NET Exam) के लिए जल्दी आवेदन कर लें, क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 5 सितंबर है. वहीं, परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2021 है.
UGC NET 2021 registration: अगर आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. परीक्षा के लिए जल्दी आवेदन कर लें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है. परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पांच सितंबर को आवेदन प्रक्रिया (UGC NET 2021 registration process) बंद कर देगी. वहीं, परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2021 है. ये है परीक्षा फॉर्म भरने का तरीका फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। यहां पर नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स का अनुसरण करते हुए आसानी से परीक्षा फॉर्म (UGC NET 2021 form) भरा जा सकता है. यहां पर आपको कुछ दस्तावेज अपलोड भी करने होंगे. उम्मीदवारों को एनटीए 7 से 12 सितंबर तक आवेदन पत्र में करेक्शन की अनुमति देगा। सबसे जरूरी बात यह है कि फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलती न करें, अन्यथा यूजीसी नेट की तरफ से आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा. ऐसे में फॉर्म भरने से पहले आवेदक रजिस्ट्रेशन के दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। वहीं, फॉर्म भरने के बाद आवेदक उसका प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए सेव करके रख सकते हैं.More Related News