
UGC ने आधार नंबर के संबंध में दिया ये अहम निर्देश, कहा- UIDAI के इन नियमों का सख्ती से हो पालन
Zee News
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि छात्रों की डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) पर आधार नंबर न लिखें. इसे छापने की उन्हें अनुमति नहीं है. उच्च शिक्षा नियामक यूजीसी का यह निर्देश उन खबरों के बीच आया है कि राज्य सरकारें विश्वविद्यालयों की ओर से जारी होने वाली डिग्रियों और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर छात्रों का पूरा आधार नंबर छापने पर विचार कर रही हैं.
नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि छात्रों की डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) पर आधार नंबर न लिखें. इसे छापने की उन्हें अनुमति नहीं है. उच्च शिक्षा नियामक यूजीसी का यह निर्देश उन खबरों के बीच आया है कि राज्य सरकारें विश्वविद्यालयों की ओर से जारी होने वाली डिग्रियों और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर छात्रों का पूरा आधार नंबर छापने पर विचार कर रही हैं. UGC Letter regarding display of Aadhaar number on provisional certificates and degrees issued by universities.
