
Udaipur Murder: नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैया लाल का गला काटा, हत्यारों ने जारी किया VIDEO
Zee News
Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक ने कुछ दिन पहले नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. हत्या के बाद हत्यारों ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें पीएम मोदी को भी धमकी दी गई है. हत्या और हत्या करने के बाद धमकी देने के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्लीः Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक ने कुछ दिन पहले नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. हत्या के बाद हत्यारों ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें पीएम मोदी को भी धमकी दी गई है. हत्या और हत्या करने के बाद धमकी देने के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. Rajasthan | A man was beheaded by two men in Udaipur's Maldas street area today. He had shared a social media post in support of Nupur Sharma, a few days ago. उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। Rajasthan | Locals protest after two men behead youth in broad daylight in Udaipur's Maldas street area
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) Shops in Maldas street area have been closed following the incident.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









