
Uber के CEO ने घर-घर जाकर की खाने की डिलिवरी, कमाए 106 डॉलर, लोगों ने पूछा किसी ने पहचाना नहीं?
Zee News
UBER के CEO Dara Khosrowshahi अपने वीकेंड में फूड डिलिवरी कर रहे हैं. उनका ये कदम काफी सराहा जा रहा है, जबकि कंपनी की पॉलिसी वर्कर्स को लेकर सवालों के घेरे में है.
नई दिल्ली: UBER के CEO Dara Khosrowshahi आजकल twitter पर डिलिवरी बॉय बनकर धूम मचाए हुए हैं. उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बल्कि अपने वीकेंड में फूड डिलिवरी शाखा UberEats के लिए काम किया और लोगों के घरों में खाने की डिलिवरी की है. इसकी फोटो और जानकारी उन्होंने ट्विटर पर खुद शेयर की है. Spent a few hours delivering for . 1. SF is an absolutely beautiful town. 2. Restaurant workers were incredibly nice, every time. 3. It was busy!! - 3:24 delivering out of 3:30 online. 4. I'm hungry - time to order some Khosrowhshahi ने ट्वीट किया कि 3.5 घंटे ऑनलाइन रहने के दौरान 10 ट्रिप्स पूरी की, इससे उन्होंने टिप्स के साथ कुल 106.71 डॉलर की कमाई की, प्रति घंटा 30 डॉलर के हिसाब से ये कमाई हुई. UberEats के वर्कर्स को प्रति डिलिवरी और प्रति मील के हिसाब से पेमेंट की जाती है. Khosrowshahi की 2020 में कुल कमाई 12 मिलियन डॉलर रही थी, जिसमें स्टॉक ऑप्शन भी शामिल हैं. ये उनके डिलिवरी बॉय के रूप में कमाई गई सैलरी से 340 गुना ज्यादा है. — dara khosrowshahi (@dkhos)More Related News
