
UAE में IPL के बाकी मैचों में AUS खिलाड़ी खेल पाएंगे या नहीं, इसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया यह अपडेट
NDTV India
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कहा कि सितंबर में यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे हुए मैचों में भाग लेने पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों (Australian Cricketer) से अभी चर्चा शुरू नहीं की गयी है
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कहा कि सितंबर में यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे हुए मैचों में भाग लेने पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों (Australian Cricketer) से अभी चर्चा शुरू नहीं की गयी है. एक साल तक अंतरिम आधार पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया का प्रमुख रहे हॉकले ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त होने के बाद कहा कि आईपीएल पर निर्णय के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दो सप्ताह के होटल पृथकवास को पूरा करने के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से मिल रहे है, भारत में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित किये जाने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस टूर्नामेंट से जुड़े अन्य सहकर्मी यात्रा प्रतिबंधों के कारण सीधे स्वदेश नहीं लौट पाये थे। उन्हें पहले कुछ दिन मालदीव में बिताने पड़े.More Related News
